अवैध रूप से संचालित प्रतिष्ठानों पर तत्काल कार्यवाही के दिये निर्देश
बालाघाट
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट श्री गोपाल सोनी द्वारा गत दिवस नगरीय क्षेत्र स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानो का बेसमेंट मे होना पाया गया। जिसके फलस्वरूप एसडीएम श्री सोनी ने नपा सीईओ को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि तत्काल व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं अध्ययन/शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण कर अवगत कराये कि नगरीय क्षेत्र में कितने व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं शैक्षणिक/अध्ययन संस्थान की इकाईयां बेसमेंट में संचालित हो रही है। वहीं इस बात से भी अवगत कराया जाए कि उन्हे नपा द्वारा यदि अनुमति दी गई तो किस नियम से दी गई है। एसडीएम श्री सोनी ने अवैद्य रूप से बेसमेंट में संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठान/शैक्षणिक/अध्ययन संस्थान/लायब्रेरी/हास्पिटल पर नगरपालिका अधिनियम एवं राष्ट्रीय भवन संहिता भारत सुरक्षा एवं गुणवत्ता मानको के तहत कार्यवाही कर अवैद्य रूप से बेसमेंट में संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठान/शैक्षणिक/अध्ययन संस्थान/लायब्रेरी/चिकित्सालय आदि पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए है।

