माता ने रखा हल छठ का व्रत पुत्रों की सलामती के लिए किया पूजन
जुन्नारदेव ----- नगर में रविवार 25 अगस्त को हल छठ व्रत रखकर माता ने पुत्र की दीर्घायु की कामना की नगर में जगह-जगह पूजन अर्चन किए गए माता ने निर्जल व्रत रख पूजा नार्कन किया। प्राचीन मान्यता अनुसार पुत्रों की सलामती के लिए यह व्रत प्रतिवर्ष किया जाता है नगर के अनेकों स्थलों पर हजारों की संख्या में महिलाओं द्वारा एकजुट होकर पूजन अर्चन किया जाता है। रविवार को भी पूजन अर्चन उपरांत बड़ी संख्या में महिलाएं पूजन सामग्री का विसर्जन करने स्थानी नदी एवं तालाबों पर नजर आई।

