गोदड देव मंदिर में भगवान बलराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे विवेक बंटी साहू
छिंदवाड़ा: जिले में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोदड देव मंदिर प्रांगण में भगवान बलराम की प्रतिमा स्थापित की गई है। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा जिला शाखा छिंदवाड़ा द्वारा किरार समाज के इष्ट देव भगवान बलराम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा परसगाँव सर्रा नीलकंठी के गोदड देव शिव मंदिर में की गई । ये मूर्ति प्रदेश में पहली है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद विवेक बंटी साहू, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, लखन वर्मा, भोपाल से आए समाज के प्रतिनिधि रवीश चौहान जी रहे । इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भगवान बलराम की प्रतिमा स्थापित कर समाज ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने अपनी ओर से किरार समाज को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
उक्त कार्यक्रम में किरार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह चौरिया, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सोलंकी, जिला सचिव बाल सरूप चोरिया, जिला उपाध्यक्ष बबलू चोरिया, युवा जिला अध्यक्ष बलवान चोरिया, नगर अध्यक्ष ( जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ भाजपा) अंकित सोलंकी, उपाध्यक्ष राजकुमार चोरिया हरिओम चोरिया सत्यनारायण चोरिया जिला अध्यक्ष महिला संगीता चोरिया बलराम पटेल राजकुमार पटेल मनीष सोलंकी महिला शक्ति में श्रीमती शालिनी साहू जी एवं किरार समाज के सामाजिक लोग भारी संख्या में उपस्थित र

