ज्ञापन देने के बावजूद अनदेखी
सरपंच की लापरवाही बेसहारा पशुओं को नही भेजा जा रहा गोशाला
सौसर/रामाकोना:–ग्राम के किसान भाइयों एवं राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन द्वारा ग्राम पंचायत रामाकोना को 17 जुलाई 2024 को आवेदन प्रस्तुत करते हुए निवेदन किया गया था की ग्राम में बेसहारा पशु राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाइवे 547 पर खड़े रहते है जिससे जाम जैसी स्थिति और बड़ी दुर्घटना होने की संभावना होती है एवं बेसहारा पशुओं का पूरा झुंड किसानों के खेती में घुसकर फसल को नष्ट करने में लगा हुआ है जिसकी शिकायत करने पर सरपंच ग्राम पंचायत रामाकोना द्वारा आज दिनांक तक कोई रुचि नहीं दिखाते हुए कार्यवाही नही की गई है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी की गई थी शिकायत के तुरंत बाद ग्राम पंचायत रामाकोना के सचिव अनिल बंसोड़ द्वारा शिकायकर्ताओ को आश्वस्त करते हुए बताया गया की सड़क से बेसहारा पशुओं को जल्द से जल्द स्थानीय गोशाला में भिजवाया जाएंगा। अब बड़ा सवाल ये है की पांढुरना जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रामाकोना में शिकायत के बावजूद भी समस्या का कोई निराकरण नही किया जा रहा है ज्ञात हो की इसी पंचायत में सरपंच स्वेता गगन गोहेल पर शासन की 15 वित्त आयोग की राशि में भारी अनिमितता की भी जांच की जा रही है। एसे में ग्राम की समस्या पर सरपंच महोदया का कोई ध्यानकर्षित नही है। वही अब बेसहारा पशुओं को नही हटाने पर जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की मांग की जायेंगी।

