प्रशासनिक तैयारियां हुई प्रारम्भ
बालाघाट 1 अगस्त 24:-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 अगस्त को बालाघाट आएंगे। वे यहां सोमवार को आभार सह उपहार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस बार उनका आगमन लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को श्रावण मास में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 1250 रुपये की राशि और रक्षाबंधन का विशेष उपहार 250 रुपये रक्षाबंधन उपहार प्रदान करने व राखी का त्यौहार बहनों के साथ मनाने के लिए उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के आयोजन के लिए गुरुवार को अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही कार्यक्रम स्थल चयन के लिए भ्रमण भी किया। उन्होंने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय व वारासिवनी मंडी व हेलीपेड बनाने के लिए वारासिवनी महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। हालांकि अभी स्थान का चयन नहीं हो सका है। बैठक में उन्होंने पूर्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में सौपे गए दायित्वों के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम श्री धुर्वे ने कहा कि कार्यक्रम गरिमामय रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी अपनी भूमिका समझे और सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय पर तन्मयता के साथ करेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांतदीप ठाकुर ने रखी। बैठक में एएसपी श्री विजय डावर, एसडीएम श्री गोपाल सोनी,पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री श्री अडमे सहित अन्य विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहें। शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी प्रस्तावित की गई है।
कार्यक्रम की थीम रक्षाबंधन, सावन उत्सव होगी
सोमवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की थीम रक्षाबंधन, सावन उत्सव पर केंद्रित होगी। इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण भी विशेष रूप से किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम के माध्यम से लाभार्थी बहनाओ को आभार पत्र और उपहार संदेश देंगे।

