क्षेत्रों में रहेगा स्थानीय अवकाश
छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम 07 अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में जनपद पंचायत अमरवाड़ा, तामिया और परासिया के अंतर्गत 03 सरपंच, 26 पंच और 01 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये मतदान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में 11 सितंबर 2024 बुधवार को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सम्पन्न होगा ।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री के.सी.बोपचे ने आयोग के निर्देशानुसार जिले के संबंधित पंचायत क्षेत्रों में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिये मतदान की तारीख के दिन अवकाश घोषित किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी संबंधित रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) व तहसीलदार/नायब तहसीलदार को अपने स्तर से मतदान केन्द्रों से संबंधित स्कूलों में अवकाश एवं मतदान की कार्यवाही के लिये समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं । साथ ही सूचना एवं विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को भी इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं ।

