देलाखारी में 21 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर: तैयारियों पर बैठक सम्पन्न
स्वास्थ्य शिविर की कार्ययोजना पर मंथन: सांसद विवेक बंटी साहू रहेंगे उपस्थित
तामिया भारतीय जनता पार्टी मंडल तामिया की ओर से ग्राम पंचायत सभागार में आगामी स्वास्थ्य शिविर की कार्ययोजना पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस शिविर का आयोजन 21 सितंबर 2024 को सांसद श्री विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में देलाखारी स्वास्थ्य केंद्र में होगा। यह शिविर 17 से 25 सितंबर तक चल रहे ‘100 दिन सेवा कार्यक्रम’ के तहत आयोजित किया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील मर्सकोले ने की, जिसमें पंचायत सचिव, सरपंच, और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस शिविर में 10 पंचायतों के ग्रामीणों को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा, जो विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं और उनके उपचार की व्यवस्था की जाएगी।बैठक में मंडल अध्यक्ष सुनील मर्सकोले, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राय, महामंत्री लेखराम राय, दुर्गेश सलामे, भाजपा नेता प्रभु साहू, कामता साहू, यशवंत कौरव, विजय शिवहरे, मदन साहू, कोषाध्यक्ष रिंकू साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष वतन उपाध्याय सहित पंचायतों के सरपंच, सचिव और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।इस दौरान स्वास्थ्य शिविर की योजना को सफल बनाने के लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और ग्रामीणों की चिकित्सा सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।