जुन्नारदेव/ स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आई अकादमी के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता से सम्बंधित निबंध व पोस्टर बनाए जाने की स्पर्धाएँ आयोजित की गई स्थानीय विद्या देवी शुक्ल महाविद्यालय में आई अकादमी द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे,सभापति राजेन्द्र सूर्यवंशी, पार्षद अमित कुमार यादव,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेहा धुर्वे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित की गई ।इस अवसर पर आई अकादमी के छात्र छात्राओं के माध्यम से स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन व पोस्टर का निर्माण किया । प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कलाओं से स्वच्छता का संदेश दिया व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । उक्त कार्यक्रम में आई अकादमी के छात्र छात्राओं को जिन्होंने कराते में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया ।
अयोजिय कार्यक्रम में निकाय से स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर अनुरोध शर्मा, योगेश रुखमानंद, पालक गण,नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे ।