सौसर। शराब ठेकेदार के गुर्गो की बुलेरो से उड़ाए गए व्यक्ति की मौत और पुलिस प्रशासन की खाना पूर्ति से नाराज ग्रामीणों ने बेरडी शराब दुकान के सामने धरना दे दिया है विगत दिनों सायरा बेरडी रोड की पुलिया पर शराब के नशे में धुत शराब ठेकेदार के गुर्गों द्वारा ग्राम बेरडी के निवासी विजय कचरू इनगडे को बुलेरो से उड़ाया गया, शराब ठेकेदार के गुर्गे इतने नशे में धुत थे की विजय इन्गडे को लठ से मारने लगे सायर के लोगो ने बीच बचाव कर पुलिस को सुचना दी आज उस व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो चुकी है शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी के विरोध में व उचित मुवावजे की मांग को लेकर पीड़ित व्यक्ति के परिवार के लोग ग्रामवासियो के साथ ग्राम बेरडी शराब की दुकान के सामने धरने पर बैठे है पुलिस व राजस्व प्रशासन खाना पूर्ति करते नजर आ रहा है।आज ग्राम बेरडी के मातंग समाज के मृतक भाई को न्याय दिलाने हेतु थाना सौसर के सामने धरने पर बैठा तथा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर शराब माफिया के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने एवं कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित कर परिवारजनों को मुआवजा दिलाया।

