गुढ़ी अंबाड़ा ---- सेल्फ डिफेंस स्कूल ऑफ़ इंडियन कराटे के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित सौर्या अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम पंचायत पालाचौरई की हनुमान दफाई गुढ़ी क्षेत्र की दो सगी बहनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
यह प्रतियोगिता 6-8 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें भारत के साथ दुबई, मलेशिया, श्रीलंका, और नेपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में 18 वर्षीय रागिनी भलावी ने 45 किलो वजन के साथ सीनियर कैटेगरी में काता में कांस्य पदक जीता। साथ ही, 16 वर्षीय हिमानी भलावी ने 55 किलो वजन के साथ कैटेगरी के अंडर कुमिते फाइट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
इन बहनों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और अपने कोच ओंकार महोबे का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने में मार्गदर्शन किया।