जुन्नारदेव! स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे नगर के प्रमुख चौराहो पर जन प्रतिनिधियों व अधिकारी/ कर्मचारियों ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर स्वच्छता की शपथ दिलाई ।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में नगर के प्रमुख चौराहों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई । तत्पश्चात स्वच्छता की शपथ दिलाई गई उक्त कार्यक्रम पश्चात स्थानीय वार्ड क्रमांक 5 स्थित मंगल भवन में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण कार्यक्रम एल ई डी में माध्यम से किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती, नगर पालिका अध्यक्ष जुन्नारदेव रमेश सालोडे,नगर पालिका अध्यक्ष दमुआ श्रीमती किरण खातरकर नगर पालिका उपाध्यक्ष जुन्नारदेव श्रीमती सोनिया कुमरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष दमुआ बबुआ कश्यप अपील समिति सदस्य संजय जैन सभापति राजेंद्र सूर्यवंशी पार्षद प्रमोद बंदेवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष नवनीत मोनू जैन,निकाय के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अनुरोध शर्मा,योगेश रुखमानंद अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव कामिनी ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेहा धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान सहित वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष ठाकुर,विष्णु प्रसाद शर्मा, दीपेश जैन,सुनील नामदेव,विशेष चौरसिया, राजकुमार यादव ,विजय पाल, सहित नगर पालिका व जनपद पंचायत जुन्नारदेव के सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे