जनता को गुमराह करने की बजाये जनहित के काम करें जिले के जिम्मेदार
ट्रेनों के सुचारू संचालन नहीं होने से जनता को लगातार हो रही परेशानी
फोटों खिंचवाकर वाहवाही लूटने ही बन गई भाजपा की सबसे बड़ी पहचान
जमीनी हकीकत को पहचानें जिले के जिम्मेदार सांसद
छिन्दवाड़ा:- भाजपा जहां नदी नहीं होती वहां पुल बना देती है, क्योंकि इस पार्टी के नेता जनहित के कार्यों से ज्यादा आडम्बर पर ध्यान देते हैं। झूठी वाहवाही लूटने की शिक्षा इन्हें उच्च कोटी की दी जाती है। जो काम ये नहीं करते उसे भी अपना बता देते हैं, क्योंकि शीर्ष नेतृत्व भी यही कर रहा है। समूची भाजपा और सांसद जिस रेल कोच रेस्टोरेंट की वाहवाही लूट रहे, उसकी सच्चाई यह है की उसका टेंडर तीन माह पूर्व ही हो चुका है, इतना ही नहीं रेल कोच रेस्टोरेंट के संचालन की जिम्मेदारी भी जिला मुख्यालय की एक निजी फर्म को दी जा चुकी है। भाजपा सांसद को आईना दिखाते हुये उक्त उदगार आज पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय सिन्हा ने व्यक्त किये हैं।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय सिन्हा ने अपने जारी बयान में व जारी प्रेस विज्ञप्ति के साथ मय प्रमाण प्रस्तुत करते हुये आगे कहा कि छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट प्रारंभ किये जाने हेतु 18 जून 2024 को टेंडर जारी हुये थे। इसमें ना केवल छिन्दवाड़ा अपितु, नैनपुर,गोंदिया व इतवारी स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिये टेंडर जारी हुये थे। जिसके उपरांत जिला मुख्यालय की एक निजी फर्म को इसका काम भी सौंपा जा चुका है। इसमें सम्पूर्ण प्रक्रिया को बड़ी-बड़ी दूरबीन व हाईमास्ट लगाकर देखने पर भी सांसद की भूमिका नजर नहीं आ रही, हां यहां यह अवश्य नजर आ रहा है कि सांसद बिना किसी काम का श्रेय लेने व वाहवाही लूटने का प्रयास जरूर कर रहे। जनता को गुमराह करने की भरपूर कोशिशें जारी है, किन्तु सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता। उन्होंने समूची भाजपा और छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद को आईना दिखाते हुये एवं उनकी जानकारी को बढ़ाते हुये आगे यह भी बताया कि रेल कोच रेस्टोरेंट खोला जाना रेलवे की एक सामान्य प्रक्रिया है इसमें सांसद की कोई भूमिका नहीं है। गत दिवस नागपुर में संभागीय डिविजन मंडल की आयोजित बैठक में नागपुर मण्डल के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्र के सांसदों की बैठक हुई थी जिसमें बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक द्वारा यह जानकारी साझा की गई थी कि किस स्टेशन पर क्या कार्य किये जा रहे हैं और क्या पूर्ण हो चुके हैं, इसी बैठक में रेल कोच रेस्टोरेंट की जानकारी भी दी गई जिसका श्रेय भाजपा के सांसद ले रहे हैं किन्तु वे यह बात भूल गये कि इसका टेंडर तो पूर्व में ही चुका है।
कमलनाथ-नकुलनाथ के प्रयासों से मिली अनेकों सौगात:-
अजय सिन्हा ने जारी बयान में आगे कहा कि पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से छिन्दवाड़ा अथवा पांढुर्ना जिले में रेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है। नेताद्वय के प्रयासों से पेंचवैली ट्रेन में एसी कोच लगा, चार मॉडल स्टेशन की सौगात जिसमें छिन्दवाड़ा, परासिया, पांढुर्ना एवं जुन्नारदेव मॉडल स्टेशन बनें। श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ के प्रयासों से पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर अधिकांश ट्रेनों का स्टॉपेज प्रारंभ हुआ था, अब भाजपा ने अधिकांश ट्रेनों के स्टॉपेज को बंद कराने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि जब-जब नागपुर मंडल में सांसदों की बैठक हुई तब-तब नेताद्वय से चर्चा कर जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार के सुझाव दिये गये और उन पर प्राथमिकता के आधार पर अमल किया गया वे कार्य अतिशीघ्र पूर्ण भी हुये हैं इसे उपलब्धि और सौगात कहते हैं।
श्री सिन्हा ने अपने जारी बयान में भाजपा और स्थानीय जिम्मेदार से आग्रह किया कि जनता को गुमराह करने की बजाये जनहित के कार्यों पर अधिक से अधिक ध्यान दें। पातालकोट, शहडोल ट्रेन वाया आमला होकर जा रही है जिससे यात्रियों का सफर में अधिक समय बीत रहा है। इतवारी रीवा एवं वर्तमान में छिन्दवाड़ा से नागपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं रक्षा बंधन जैसे बड़े पर्व के दौरान भी ट्रेनों का आवागमन बंद रहा और कभी भी ट्रेनें रद्द हो जाती है यह भाजपा के शासन काल का वो समय है जिसमें यात्री त्रस्त हो रहे हैं। पुन: यात्रियों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किन्तु सांसद ने इन विषयों पर चर्चा नहीं की, रेलवे ब्रिज में दरार आ चुकी है इन प्रमुख विषयों को छोड़कर सांसद केवल वाहवाही लूटने तक सीमित रहे यह बड़े ही दुख का विषय है। इस पर

