विशेष शिविर में डॉक्टरों की टीम ने किया चयनित
छिंदवाड़ा।सांसद श्री बंटी विवेक साहू के 100 दिन सेवा, संकल्प और स्वास्थ्य मिशन की श्रृंखला में पांढुर्ना में बच्चो के कटे फटे होंठ के विशेष शिविर का आयोजन रोटरी क्लब, छिंदवाड़ा के सहयोग से किया गया। इस विशेष शिविर में बच्चो के कटे फटे होंठ और पैरों के तिरछेपन के लिए बैतूल जिले की पाढर हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम ने 14 बच्चों का चयन किया गया है। शिविर में चिन्हित बच्चो को पाढर हॉस्पिटल भेजा जाएगा, जहां पर 21 से 25 अक्टूबर तक जर्मनी से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इन सभी चयनित मरीजों के ऑपरेशन करेगी।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू* का यह प्रयास क्षेत्र के चिकित्सा जगत के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस तरह के शिविर आगामी दिनों में भी आयोजित किये जायेंगे।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू* का यह प्रयास क्षेत्र के चिकित्सा जगत के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस तरह के शिविर आगामी दिनों में भी आयोजित किये जायेंगे।