छिंदवाड़ा :- छिंदवाड़ा जिले के जाने-माने पत्रकार राजकुमार उर्फ लल्ली सोनी की हाल ही में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु ने मीडिया समुदाय को हिला कर रख दिया है। इस गंभीर मामले को लेकर मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री के. सी. बोपचे से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान, मीडिया संगठन ने अपर कलेक्टर से इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराने का आग्रह किया ताकि राजकुमार सोनी के परिवार को न्याय मिल सके। संगठन ने घटना की संदिग्धता और इसमें संभावित हत्या के पहलुओं पर जोर देते हुए प्रशासन से मामले की सच्चाई सामने लाने की अपील की।
अपर कलेक्टर बोपचे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह मामले की उचित जांच सुनिश्चित करेंगे और प्रशासन इस दिशा में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, प्रदेश महासचिव यूनूस कुरैशी, संभाग अध्यक्ष राम ठाकरे, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष मनेश साहू, साथ ही अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथी जैसे राजकुमार सोनी, अनूप साहू, पंकज रैकवार, सुरेंद्र सोनी भीमसेन धनतोले, संतोष नागेश, और मारुति लाल विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। सभी ने अपनी-अपनी ओर से मामले में पूरी गंभीरता और निष्पक्षता बरतने की अपील की।
मीडिया संगठन की अपील
मीडिया संगठन का कहना है कि राजकुमार सोनी की मौत के मामले में सरकार और प्रशासन द्वारा न्यायिक प्रक्रिया अपनाई जाए और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच कराई जाए। संगठन का मानना है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे सभी साथियों के लिए यह जरूरी है कि उनके सहयोगी को न्याय मिले और इस घटना की सच्चाई सबके सामने आए।
इस मुलाकात के माध्यम से मीडिया संगठन ने प्रशासन को यह संदेश दिया कि वे अपने साथी पत्रकार के लिए हरसंभव न्याय की लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे।