हिंगलाज मंदिर मार्ग पर शराब दुकान के खिलाफ बजरंग दल का विरोध, श्रद्धालुओं में भय
नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर संकट, बजरंग दल ने उठाई आवाज
शराबियों के उत्पात से परेशान बजरंग दल ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, दुकान बंद करने की मांग
जुन्नरदेव अंबाड़ा: हिंगलाज मंदिर के मार्ग पर संचालित शराब दुकान को लेकर बजरंग दल ने अपना विरोध जताया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच बढ़ते असंतोष के बीच, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इस शराब दुकान की वजह से इस मार्ग पर शराबियों का जमावड़ा हो रहा है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल
वर्तमान में नवरात्रि का पावन अवसर चल रहा है, और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण हिंगलाज मंदिर की ओर पैदल और वाहनों से आ-जा रहे हैं। लेकिन, मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क पर शराब दुकान के कारण यहां उत्पात मचाने वाले शराबियों की मौजूदगी से श्रद्धालु असहज महसूस कर रहे हैं। बजरंग दल के अनुसार, दिन-रात इस मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालु शराबियों के व्यवहार से डर का सामना कर रहे हैं।
पुलिस को ज्ञापन सौंपा
बजरंग दल ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस चौकी अंबाड़ा में ज्ञापन सौंपा और शराब दुकान को बंद करने की मांग की। उनका कहना है कि दो महीने पहले पंचायत द्वारा दुकान संचालन के दस्तावेज मांगे गए थे, लेकिन अभी तक दुकान संचालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं।
स्थानीय नेताओं का समर्थन
विरोध प्रदर्शन में अंबाड़ा के उपसरपंच हितेश धुर्वे और बजरंग दल के जिला बल उपासना प्रमुख अक्षय सिंह सेंगर, नगर संयोजक नीलू गिरी सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक यह शराब दुकान बंद नहीं होती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
समाज में शांति और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की मांग
बजरंग दल और स्थानीय लोग चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले पर जल्द कार्रवाई करे ताकि हिंगलाज मंदिर आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित महसूस कर सकें और इस धार्मिक स्थल के आसपास का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।