छिन्दवाड़ा/16 नवम्बर 2024/ छिंदवाड़ा शहर के स्थानीय दशहरा मैदान में गत दिवस अधीक्षण अभियंता छिन्दवाड़ा की उपस्थित में एवं राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में घरेलू रूफ टॉप सोलर के संबंध में जागरूकता अभियान के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप के दौरान लगभग 132 उपभोक्ताओं के द्वारा विशेष रुचि दिखाते हुए मौके पर पंजीयन किया गया एवं 9 उपभोक्ताओं के द्वारा तत्काल विभागीय एप पर मौके पर उपस्थित वेंडर को चुन कर रजिस्ट्रेशन राशि जमा करा दी गई। उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्योदय योजना के अंतर्गत घरेलू रूफ टॉप सोलर के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा 78,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। उपभोक्ता स्वयं स्मार्ट बिजली पोर्टल एवं पीएम सूर्योदय के पोर्टल पर जाकर स्वयं वेंडर चुन सकते हैं।
वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले के 275 से ज्यादा उपभोक्ता इस योजना का फायदा उठा कर बिजली के भारी बिलों से मुक्ति पा चुके हैं। इसके साथ ही 2 करोड़ रूपए से ज्यादा को सब्सिडी भी उपभोक्ताओं के सीधे खाते में ट्रांसफर हो चुकी है। जो उपभोक्ता रूफटॉप सोलर के लिये एकमुश्त राशि नही देना चाहते हैं, वह भी मात्र 18000 रुपए जमा कर रूफ टॉप सोलर लगवा सकते हैं, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा लोन की सुविधा प्रदान की जा रही है।

