तामिया: आगामी 28 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 की तैयारियों का कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जायजा लिया। यह आयोजन जिला प्रशासन, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड और जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त प्रयासों से रातेड़ बेस कैंप में होगा। फेस्ट में हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, जिपलाइन, एटीवी बाइक, रॉक क्लाइंबिंग, स्टार गेजिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां शामिल होंगी। कलेक्टर ने तैयारियों को समय पर पूरा करने और फेस्ट के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।पर्यटन को बढ़ावा देगा तामिया एडवेंचर फेस्ट
छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र में होने वाला तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024, रोमांच प्रेमियों के लिए खास आकर्षण बनने वाला है। इस छह दिवसीय फेस्ट का उद्देश्य क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करना है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभागों को गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान उपस्थित एसडीएम जुन्नारदेव कामिनी ठाकुर ने भी आवश्यक निर्देश दिए।

