जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता तामिया मे छात्र-छात्राओं की गणवेश राशि का भुगतान करने को लेकर पालकों ने विकासखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। एनसीसी छात्र छात्राओं की गणवेश की राशि एनसीसी प्रबंधन द्वारा दिया जाना था। लेकिन तुरत में एनसीसी प्रबंधन एवं सी.एम. राईज प्राचार्य द्वारा बैठक करके यह राशि एनसीसी के छात्र-छात्राओं के पालको से 3800 (तीन हजार आठ सौ रू) प्रति छात्र के हिसाब से यह राशि 100 पालको से कुल राशि तीन लाख अस्सी हजार रू एनसीसी के शिक्षक एम ए बेग के पास दिनांक 28 अगस्त 2023 को जमा करवाई गई एवं 1 माह में यह राशि एनसीसी छात्र- छात्राओ के खाते में आयेगी ऐसा बताया गया था। लेकिन आज दिनांक 19 दिसंबर तक गणवेश की राशि
नहीं मिली है। इसके पहले भी पालको द्वारा गणवेश की राशि के संबंध में एनसीसी शिक्षक एवं सी.एम. राईज प्राचार्य बीके सानेर से बात की गई लेकिन कोई संतुष्टि जनक जवाब शिक्षक एवं प्राचार्य द्वारा नही दिया गया। ज्ञापन विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बी ई ओ की अनुपस्थिति में संतलाल धुर्वे को अंतराम कुदारे विनोद डेहरिया प्रीतम मरकाम उषा डेहरिया धीरज वर्मा कमलेश बर्खे ड्डू कमली उइके
रामकुमार डेहरिया अंजू डेहरिया नरेन्द्र राजपूत ने सौंपा। एनसीसी आफीसर मिर्जा आसिफ अली बेग सीएम राइज तामिया ने बताया कि सभी बच्चों की राशि खाते में आयेगी। डीबीटीएल के माध्यम से 35 बच्चो की राशि खाते में गई है बाद में 5 बच्चो को मिली है 60 बच्चो की बैंक खाते अन्य समस्या के कारण लंबित है सरकारी प्रक्रिया के कारण देरी हुई है राशि बैंक खाते में आ जायेगी।

