जुन्नारदेव: शहर में साइलेंसर निकालकर कानफोड़ू आवाज में बुलेट चलाने वाले दो चालकों के खिलाफ जुन्नारदेव पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। बाजार क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने इन दोनों बुलेट चालकों को पकड़ा।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुलेट वाहनों के अवैध साइलेंसर हटवाए और चालकों से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू की। इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि तेज और कानफोड़ू आवाज से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे वाहनों पर सख्त नजर रखी जा रही है, जो नियमों का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में नियमों के अनुरूप साइलेंसर का उपयोग करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।शहर में शांति बनाए रखने के लिए यह कदम पुलिस की ओर से सराहनीय माना जा रहा है।
दो बुलेट चालकों पर कार्रवाई, साइलेंसर हटवाए और जुर्माना वसूला
December 05, 2024
0
जुन्नारदेव पुलिस की सख्ती: दो बुलेट चालकों पर कार्रवाई, साइलेंसर हटवाए और जुर्माना वसूला
Tags

