जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिंदवाड़ा जरूरतमंद लोगों के लिए सांसद बंटी विवेक साहू हमेशा आगे रहते हैं सांसद द्वारा जहां इलाज के लिए लोगों को राशि उपलब्ध कराई जा रही है वही अपने स्वेच्छानुदान मद से जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है इसी के तहत सांसद द्वारा शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के 50 जरूरतमंद लोगों को पांच,पांच हजार की आर्थिक मदद के चेक प्रदान किए गए।

