जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता परासिया। शिव मंदिर परासिया में चल रही शिव पुराण कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा में आकर्षक झांकियां सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
कलश यात्रा का शुभारंभ शिव मंदिर से हुआ और यह पुलिस थाना, श्री गणेश मंदिर, पुराने बस स्टैंड और सिद्धेश्वरी मंदिर से होती हुई पुनः शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुई।
यात्रा के दौरान राजपूत क्षत्रिय समाज ने श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। यह धार्मिक आयोजन पूरे क्षेत्र में आस्था और उल्लास का माहौल लेकर आया।
कलश यात्रा में स्थानीय लोगों की सहभागिता और श्रद्धा ने इस आयोजन को भव्य और यादगार बना दिया।

