जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा। श्री रामानुजाचार्य सनातन सेवा समिति द्वारा कालीरात धाम लिंगा में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्षचंडी महायज्ञ के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने महायज्ञ स्थल पर पहुँच कर पूजा अर्चना की और जिलेवासियों के लिए सुख एवं समृध्दि की कामना की।
उल्लेखनीय है कि यह महायज्ञ छिंदवाड़ा में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभांरभ 29 जनवरी मौनी अमावस्या के अवसर पर कलश या़त्रा निकालकर किया गया। उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से वाराणसी के यज्ञ सम्राट डॉ. प्रेमनारायण जी शास्त्री एवं जगतगुरु स्वामी ओम प्रपननाचार्ज महाराज शामिल होकर यज्ञ को संपन्न करवा रहें है। जिसमें प्रथम दिन प्रमुख समाजसेवी नरेन्द्र साहू प्रमुख यजमान थे। इस अवसर पर सांसद साहू ने संपूर्ण यज्ञ स्थल का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि इस श्री लक्षचंडी महायज्ञ में शामिल होकर इसका पूर्ण लाभ अर्जित करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं आज के इस भागमभाग युग में लोगों को मानसिक रूप से शांति की भी अनुभूति होती है। इस अवसर पर महापौर विक्रम अहके, मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर, अरविंद राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी एवं आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यगण उपस्थित थे ।