जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता तामिया ग्राम तदर्थ "जिसमें ग्राम सभा स्वस्थ्य ग्राम तदर्थ समिति के सदस्यों को विकासखण्ड तामिया में बुलाया गया, बी.एम.ओ. डॉ. जितेन्द्र शाह उइके, बी.सी. एम. ज्ञानदास मिनोटे, मास्टर ट्रेनर नजमा जाफरी ज्योति धुर्वे मीना भलावी द्वारा समस्त लोगो को प्रशिक्षण दिया गया और सभी को ग्राम में स्वास्थ्य जल स्वच्छता के लिए ग्राम स्तरीय समन्वित पहल के बारे में बताया गया, एवं हमारे सम्मानीय जनप्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल साहू,युवा मोर्चा अध्यक्ष वतन उपाध्याय,भाजपा नेता कुरेश डेहरिया ,भाजपा युवा नेता आकाश मंडराह के द्वारा समस्त ग्राम तदर्थ समिति के सदस्यों को उचित मागदर्शन दिया गया,वही जिसमें युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष वतन उपाध्याय ने समस्त आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें ग्राम को स्वच्छ बनाने एवं ग्राम में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है यह बतलाया साथ ही वतन उपाध्याय ने समस्त आशा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया कि समस्त आशा कार्यकर्ता एक आशा की तरह ही गांव के हर एक कोने में ग्रामीणों की मदद ही करते हैं
वतन उपाध्याय ने कहा जिस भी गांव में अभी रोड नहीं है वहां जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंच पा रही है ऐसी जगह चिन्हित कर बताई जाए जिसमें निश्चित ही सांसद महोदय जी से बात कर सड़क व्यवस्था सुधारी जाएगी।

