जुन्नारदेव। आज जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण साहू ने बताया कि जुन्नारदेव ब्लॉक में अवैध उत्खनन, जुआ, सट्टा और अवैध शराब जैसी गतिविधियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। शहर के बीचों-बीच दुकानों में सट्टा पट्टी काटी जा रही है और अवैध शराब परोसी जा रही है।
थाने के आसपास इन गतिविधियों को प्रशासनिक लापरवाही के चलते संरक्षण और बढ़ावा मिल रहा है। रेत उत्खनन पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे रेत माफिया बेखौफ होकर मनमानी कर रहे हैं। इन अवैध गतिविधियों से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है।
ब्लॉक कांग्रेस ने मांग की कि इन समस्याओं पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि प्रशासन इस पर प्रभावी कदम नहीं उठाता, तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और धरना जैसे जन आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अरुणेश जायसवाल, श्याम यदुवंशी, उपेंद्र शर्मा, सुधीर लदरे, शंकर कुमारे, राजुद्दीन सिद्दीकी, दिलीप साहू, राजेश पाटिल, गीता वाइकर, सलमा बेगम, जाहिदा, अन्नू वानखेड़े, वीना वरवडे, नाजनीन, ज्योति माहोरे, निर्मला चौरासे, अनूप अतुलकर, रमेश आम्रवंशी, शिवमोहन कवरेती, जानकी सेठ, प्रेम उइके, पप्पू कवरेती, अशोक यदुवंशी, मुन्ना उइके, सूरज यदुवंशी, गन्नुलाल जावलकर, मुकेश यदुवंशी, सूरज आम्रवंशी, रामेश्वर पवार, मोहित डेहरिया और महेश डेहरिया शामिल थे।

