जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा/ 22 जनवरी 2025/ कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (आकस्मिकता योजना) अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 की कण्डिका 14 के अनुसार संभाग स्तरीय सतर्कता सलाहकार एवं अनुश्रवण समिति की बैठक बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित हुई। इस बैठक में कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के एन.आई.सी. कक्ष से कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग l एस.एस.मरकाम, लोक अभियोजन न्यायालय शाखा छिन्दवाड़ा के संचालक/उप संचालक व उप पुलिस अधीक्षक आ.जा.क.थाना छिंदवाड़ा उपस्थित थे। अन्य जिलों के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे।
बैठक में कमिश्नर जबलपुर संभाग वर्मा द्वारा निर्धारित एजेंडा अनुसार प्रकरणों की समीक्षा की गई और माह अगस्त 2023 में आयोजित समीक्षा बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। उन्होंने संभाग के जिले वार वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) राहत से संबंधित प्रकरणों, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) के हत्या के प्रकरणों में पात्र परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने, पुलिस में दर्ज प्रकरणों, लोक अभियोजन से संबंधित प्रकरणों व अपील में गए प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई और सभी प्रकरणों में पूरी संवेदनशीलता के साथ सख्त कार्यवाही करने और दोषियों को सजा दिलाने के निर्देश दिए गए।

