बस कुछ ही दिनों का इंतजार
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा - आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत शीघ्र ही सभी शासकीय कर्मचारियों/कार्यकर्ता संविदा कर्मियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध करवाने जा रही है। कुछ ही सप्ताह में इसकी घोषणा होने की संभावना है। प्रशासनिक स्तर पर सभी शासकीय कर्मचारियों की आईडी को समग्र से जोड़ने को कार्य भी शीघ्र ही समाप्ति की ओर है लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को समग्र आईडी से जोड़ा जा चुका है शेष शीघ्र ही जुड़ दिये जायेगें। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियों में सम्मिलित हितग्राहियों के अतिरिक्त, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा तथा उषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर, कोटवार एवं समस्त संविदा कर्मियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ उपलब्ध कराये जाने हेतु योजना से जोड़ा जा रहा है।
इस संबंध में बालाघाट नगर की सबसे प्रतिष्ठित संस्था नागरिक सुविधा केन्द्र सर्च इन्फोटेक की आयुष्मान शिविर प्रभारी श्रीमति नूतन ताम्रकार ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश द्वारा सभी विभाग के अपर मुख्य सचिवों को अपने विभाग के कर्मचारियों की जानकारी आयुष्मान विभाग को शीघ्र भेजने के लिए स्मरण पत्र दिनांक 18.10.2024 को भेजा गया है जिसके परिपालन में लगभग सभी कर्मचारियों का डाटा अपडेट होने की स्थिति में आ गया है और शीघ्र ही जानकारी प्राप्त होने पर सभी शासकीय कर्मियों को योजना से जोड़ दिया जावेगा। योजना में केसलेश उपचार से कर्मचारियों को ईलाज में खर्च के क्लेम प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगा और पूरा परिवार योजना से जुड़कर आवश्यकतानुसार उपचार का लाभ ले पायेगा।

