✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा/16 फरवरी 2025/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 18 फरवरी 2025 मंगलवार को दोपहर 02 बजे से जिला पंचायत कार्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में आयोजित की गई है ।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में जिला पंचायत छिन्दवाडा की पूर्व बैठक 06 दिसंबर 2024 में पारित प्रस्ताव पर कार्यवाही पालन प्रतिवेदन संबंधित विभागों के एजेण्डा पर चर्चा व समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग के सभी निर्माण कार्यों एवं आय व्यय की जानकारी पर चर्चा व समीक्षा, जल निगम के निर्माण कार्यों की प्रगति व आय व्यय की जानकारी, सामाजिक न्याय विभाग में किये गये कार्यों की जानकारी व आय व्यय पर चर्चा, वन विभाग के कार्यों एवं आय व्यय की जानकारी आदि कार्यों की चर्चा एवं समीक्षा और अन्य विषय पर चर्चा की जायेगी।
उन्होंने छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, छिंदवाड़ा विधायक कमल नाथ, परासिया विधायक सोहन वाल्मिक, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, उपाध्यक्ष अमित सक्सेना और सामान्य सभा के सदस्यों से बैठक में उपस्थिति की अपील की है।

