जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव ----- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने केंद्रीय बजट वर्ष 2025- 26 प्रस्तुत किया है जो भारत के समग्र विकास को गति देने वाला है, यहां बजट गरीब, युवा, किसान, महिला और मध्यमवर्गीय परिवारों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बात नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, नगर मंडल अध्यक्ष व अपील समिति सदस्य वरिष्ठ नेता पार्षद संजय जैन ने बजट 2025-26 के संदर्भ में कही, उक्त नेताओं ने कहा कि यह बजट राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित करेगा, इसमें कृषि, उद्योग, निवेश, निर्यात स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए ठोस योजना बनाई गई है। मोदी सरकार ने बजट में युवाओं को ध्यान रखते हुए स्टार्ट अप के लिए ऋण सीमा को 10 करोड रुपए से बढ़कर 20 करोड रुपए किया गया है, सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए ऋण सीमा को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड रुपए किया गया है। सरकार ने फंड आफ फंड एस की स्थापना की है जिसके तहत सरकार स्टार्टअप के लिए 10000 करोड़ की मदद देगी। संजय जैन ने कहा कि यह बजट अंतोदय की भावना के अनुरूप समावेशी कल्याणकारी और सर्वस्पर्शी है जो सशक्त समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को सरकार करेगी। इस दूरदर्शी बजट हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आत्मीय अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया गयाहै।