✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
किरनापुर बालाघाट/ इस अवसर पर ग्रामीणों में खास ख़ुशी की झलक देखने को मिली। वही ग्रामीणों ने नवनिर्मित भवन नया स्थान चयन का होना जरूरी था जिससे इस नदी टोला का चयन कर खुली जगह और साथ हि व्यवस्था भी अच्छी होगी ।वही कुछ ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा की वर्तमान स्थान पर हि भवन बनना चाइये था किन्तु सरपंच ने भी दुख जाहिर किया की सालो से बने पंचायत भवन को दूसरे स्थान पर भवन बना रहे तो सभी पंचायत के पंच के प्रस्तवित अनुसार हि किया गया है वही पंचो से अनुसार स्थान का परिवर्तन करना जरूरी था,जिसे जिए तरह से भवन बनना चाइये था उस तरह से नहीं बन पाता जिसके वजह से परेशानियाँ उत्पन्न होती यही वजह है की पंचो के प्रस्तवित अनुसार पंचायत सारद ने नदी टोला मे नवनिर्माण भवन का कार्य कर रहे है।
नए भवन के बनने से ग्राम पंचायत का विकास होगा और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस भवन का समुचित उपयोग करें। नए ग्राम पंचायत भवन के बनने से ग्रामीणों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। भवन में पंचायत से संबंधित सभी काम कार्यालय होंगे, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निराकरण आसानी से करा पाएंगे।

