जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा जिले के गांगीवाडा में मंगलवार दोपहर को गन्ने का रस निकालते समय दुकानदार की दो उंगलियां मशीन में फंस गई। घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा निवासी राजेंद्र (20) पिता गुरुप्रसाद सोनिया गन्ने के रस की दुकान चलाता है। मंगलवार दोपहर को वह ग्राहक के लिए गन्ने कारस निकाल रहा था। इस दौरान उसके बाएं हाथ की दो उंगलियां मशीन के गैर बॉक्स में फंस गई।
इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक को तत्काल परासिया सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर किया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवक की सर्जरी की जाएगी, फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।