छिंदवाड़ा। पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक इमरत सिंह तिलगाम के सेवानिवृत्ति अवसर पर दिनांक 28 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, छिंदवाड़ा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिंह द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी का पुष्पमाला, शाल एवं श्रीफल से अभिनंदन किया गया तथा पुलिस विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामेश्वर चौबे, रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी, प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम श्री डी.एस. शेंडे, रक्षित केंद्र से सहायक उपनिरीक्षक श्री केशव इंगले सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्री इमरत सिंह तिलगाम को सम्मानपूर्वक विदाई देते हुए उनके दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाएँ दीं।

