जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
खवसे जी के अंतिम संस्कार के बाद हुई श्रदांजलि सभा
छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने पुर्व विधायक मारोतराव खवसे के निधन पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम में दुःख व्यक्त किया एंव कहा कि हमने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनसेवा और जनकल्याण के लिए लगा दिया था। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ ही भारतीय जनता पार्टी एवं मेरे लिए भी एक अपूर्णीय क्षति है। भारतीय जनता पार्टी के संघर्ष के समय के साथी एवं हमारे मार्गदर्शक मारोतराव ख़वसे ने संगठन को प्रतिकूल परिस्थितियों में खड़ा किया है। जनप्रतिनिधि के नाते उन्होंने जो काम किया है, उसे छिंदवाड़ा पांढुर्णा की जनता सदैव याद करेगी। पांढुर्णा को जिला बनाने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया एंव पांढुर्णा जिला बनाने के लिए उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने ने अपना संपूर्ण समय पांढुर्णा के विकास में लगाया। उनकी पहचान एक शेर के रूप में होती थी, मुझे उनका मार्गदर्शन और आर्शीवाद हमेशा ही मिला है और मैं आज जो यहाँ तक पहुँचा हूँ निश्चित तौर पर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे इनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देते हुए मोक्ष प्रदान करें। साथ ही शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री साहू ने कहा कि आज जो सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चे पढ़कर अपना भविष्य बना रहे हैं एंव आज जिस स्थिति में है उसमें खवसे जी ने जो योगदान दिया है उसे हमने देखा है। सरस्वती शिशु मंदिर के निर्माण के लिए एक वट वृक्ष की भूमिका निभाई है।