✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
बटकाखापा :- अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई जनपद पंचायत के बटकाखापा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायत में करोड़ों की लागत से बनने वाले सड़क एवं चेक डैम पुल पुलिया अन्य विकास कार्यों को लेकर अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने कई करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया अमरवाड़ा विधायक शाह जैसे ही कई ग्राम पंचायत में पहुंचे तो ग्राम के नगर जनप्रतिनिधियों ने ढोल बाजे आतिशबाजी करके फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया और स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जैसे ग्राम पंचायत चुरीसजवा मैं ग्रेवल सडक निर्माण कार्य चंपाखेड़ा से भोईपार लंबाई 0.980 किलोमीटर 24.91 राशि से निर्माण कार्य स्टॉप डैम निर्माण कार्य पुर्तरानाला से ग्राम पुस्सुढ़ाना 20.01 तक और पुलिया निर्माण कार्य बड़ा बगीचा नाला ग्राम चांपा खेड़ा 20.53 और बाउंड्री वॉल श मैदान समतलीकरण कार्या शासकीय प्राथमिक शाला परिसर ग्राम चुरीसाजवा 24.53 व पुलिया निर्माण कार्य डोबरी नाला ग्राम से चुरीसजावा स्टाफ डैम निर्माण कार्य सिंदीकशा नाला से चुरीसाजवा 21.11 और ग्रेवल रोड निर्माण कार्य पुसुढ़ाना से सिंछीकशा टोला ग्राम चुरीसाजवा 20.01 और स्नान घाट स्टॉप डैम निर्माण व पंचायत भवन के ग्राम चुरीसाजवा 24.75 और स्नान घाट निर्माण कार्य स्टाफ डैम के पास ग्राम चंपाखेड़ा 24.37 और ग्राम पंचायत गांगई पुलिया निर्माण कार्य बांसखेड़ा नाला से ग्राम बांसखेड़ा तक 20.53 और भी कई ग्राम पंचायतो में करोड़ों की लागत से अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने विकास कार्यों की दी सौगात । मौके पर उपस्थित नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष शंभू साहू जिला मंत्री मनोज नेमा हर्रई नगर परिषद के कई पाषर्द गढ़ व मंडल अध्यक्ष हरीश साहू रंजीत नामदेव ग्राम पंचायत सरपंच बटकाखापा योगेंद्र शाह धुर्वे भाजपा युवा नेता आनंद सूर्यवंशी संजू साहू मनोज भलावी भोलाराम साहू सीताराम बरसिया पार्षद दुर्गेश ठाकुर मनीष ठाकुर रमेश erpachi सुनील erpachi पाचे शिवम सलामे संतोष साहू जनपद सदस्य अघनशाह मर्सकोले एवं इत्यादि और भी कई आसपास ग्रामीण क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

