पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
भाजपा नगर युवा मोर्चा के युवाओं ने शहीद मेजर अमित ठेंगे चौक पर किया दीप प्रज्वलन
✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा नगर युवा मोर्चा के युवाओं ने शहीद मेजर अमित ठेंगे चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने मेजर अमित ठेंगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और शहीदों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया। सांसद विवेक बंटी साहू के निर्देश अनुसार आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
भाजपा नगर युवा मोर्चा व्दारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू व्दारा भोपाल प्रवास के दौरान मोबाईल पर ही शहीदों के नाम दिये गये अपने संदेश में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी नक्सलवाद और आंतकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ढृंढ संकल्पित है। इस दिशा में निरंतर किये जा रहें प्रयासों का ही परिणाम है कि आज देश में नक्सवादी और आंतकवादी गतिविधियों मे कमी आई हैं, और वह अपनी अंतिम सांसे ले रहा हैं। उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।
इस दौरान भाजपा नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बिट्टू विवेक मंडराह ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को हम सभी श्रद्धा-सुमन अर्पित करते है। आज ही के दिन आतंकवादियों द्वारा धोखे से हमारे देश के सच्चे सपूतों पर हमला किया गया। जिसमें मारे गये सभी जवानों का सर्वोच्च बलिदान राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा के प्रति उनकी अमर गाथा सुनाता रहेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर, परासिया मंडल अध्यक्ष बल्लू नेगी, अंकित तिवारी, लकी पाल, अंकित ढोके, शुभम साहू, राहुल रसेला, यश गुप्ता, देवेंद्र गावंडे, सोमेंद्र ठाकुर, अर्चित वर्मा, राम वानखेडे, विकास वर्मा, शिवोम साहू , राहुल गदेवाल, ऋषभ ताम्रकार, पंकज चरपे, अभिजीत सिंह, मोहित बुनकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थें।

