मनेश साहू संपादक सच की आंखें न्यूज़ जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र को सोमवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने करोड़ों की सौगात दी। अपने दौरे के दौरान उन्होंने 7 करोड़ से अधिक की लागत से जलप्रदाय योजना और 9 उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं आमजन के जीवन में आर्थिक उन्नति और सुरक्षा ला रही हैं।
पालाचौरई में जलप्रदाय योजना और उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन
विधानसभा के पालाचौरई में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू ने 188.30 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत पेंचव्हेली समूह आवर्धन जलप्रदाय योजना की पाइपलाइन विस्तार कार्य और 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना योजना जैसी योजनाओं से जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। साथ ही, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पुलिस प्रशासन पर दबाव डालने वाले बयान को लेकर निशाना साधा।
9 उप स्वास्थ्य केंद्रों का हुआ भूमिपूजन
पालाचौरई के अलावा उमरिया फदाली, पुरैना खालसा, मरकाढाना, आवरिया, भतोडिया, खुमकाल, सातग्वारी, बेलगांवमाल में भी उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन किया गया। इन स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण से ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उमरिया फदाली को रंगमंच की सौगात
ग्राम पंचायत गुट्टी के ग्राम उमरिया फदाली में उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन के दौरान सांसद साहू ने ग्रामवासियों की मांग पर 2 लाख रुपए की लागत से रंगमंच निर्माण कार्य की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह रंगमंच ग्रामीण युवाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि व नागरिक
इस अवसर पर पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती, राजू नरोते, योगेश साहू, अखिलेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, भूषण सूर्यवंशी, शिवम साहू, सोनू पाटिल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

