दूसरी बार बने बॉडी बिल्डिंग में चैंपियन मिला मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब
✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव ------- एक बार फिर जुन्नारदेव के होनहार युवा बॉडीबिल्डर योगेश राठौर ने दिल्ली में आयोजित बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया, उन्होंने इस बार मिस्टर नॉर्थ इंडिया खीताब अपने नाम किया है, अपनी ही वेट कैटेगरी में इन्होंने दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर जुन्नारदेव सहित जिले का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो कि योगेश राठौर ने दूसरी बार बॉडी बिल्डिंग नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर जुन्नारदेव का नाम रोशन किया है। इस बार भी उनकी इस जीत के बाद फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट वीर बोहीत के द्वारा उन्हें मई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित कर लिया गया है, जहां उन्हें प्रो कार्ड देकर इसके लिए आमंत्रित किया गया है। पिछले माह की आयोजित हुई नेशनल प्रतियोगिता में भी उन्हें मई के वर्ल्ड चैंपियनशिप हेतु चयनित कर लिया गया था.श, यह नगर के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि बॉडीबिल्डिंग जैसे खेल आयोजन हेतु किसी युवा का चयन वर्ल्ड स्तर के लिए किया गया है। दिल्ली में 8 मार्च को इस विशाल नॉर्थ इंडिया नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमे देश के लगभग 150 से अधिक युवाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। योगेश राठौर ने बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के 60 किलो वर्ग व मास्टर वर्ग मे प्रथम स्थान बनाकर गोल्ड मैडल नेशनल प्रतियोगिता में पाकर यह खिताब अपने नाम किया है।

