भाडरी। ग्राम भाडरी के किसान कन्हैया उइके के खेत में काटकर इकट्ठा की गई गेहूं की फसल के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही पूरी फसल जलकर राख हो गई।
किसान को हुआ भारी नुकसान
आग लगने से किसान की मेहनत पर पानी फिर गया। फसल की कटाई के बाद ढेर में रखी गई पूरी उपज जलकर स्वाहा हो गई, जिससे किसान को आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान हुआ।
दमकल पहुंचने से पहले जलकर राख हुई फसल
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकल पहुंचने से पहले ही पूरी फसल राख में तब्दील हो गई। घटना से किसान और ग्रामीणों में गहरा दुख व्याप्त है।
मामले की जांच की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस घटना की जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

