जुन्नारदेव। आगामी चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, हनुमान जयंती, महावीर जयंती, झूलेलाल जयंती, अंबेडकर जयंती एवं ईद के मद्देनजर पुलिस थाना जुन्नारदेव में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
श्री राम मंदिर में संध्या आरती और फलाहारी प्रसाद का वितरण
नगर के बाजार क्षेत्र स्थित श्री राम मंदिर में श्री राम मंदिर समिति, जुन्नारदेव द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस से संध्या आरती का आयोजन संगीत मंडली के साथ किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन फलाहारी प्रसाद वितरण की भी विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि भक्तजनों को धार्मिक लाभ प्राप्त हो सके।
रामनवमी पर विशेष शोभायात्रा निकलेगी
रामनवमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर भगवान श्रीराम की भव्य झांकी का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। शोभायात्रा के मार्ग में स्वागत द्वार लगाए जाएंगे और विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा की जाएगी।
बैठक में गणमान्य व्यक्तियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में विशेष रूप से –
एसडीओपी सोनम पाटिल
सीएमओ नेहा धुर्वे
नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे
भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी
सभी समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य नागरिक
बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने त्योहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
शांति और समरसता बनाए रखने का संकल्प
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने आगामी पर्वों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ मनाने का सामूहिक संकल्प लिया। उन्होंने नगरवासियों से धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
पुलिस प्रशासन की सतर्कता और अपील
जुन्नारदेव पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क और जागरूक रहते हुए किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाएंगे।
शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप सभी आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा।

