✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा। मदनपुर से लेकर सांख और चारगांव के बीच तक लोगों को आवागमन करने में वर्षो तक कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विगत दिनों ग्रामीणों ने सांसद बंटी विवेक साहू से मुलाकात कर उक्त सड़क की स्वीकृति की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सांसद साहू ने ग्रामीणों की उस मांग को पूरा करते हुए सड़क स्वीकृत कर दी है। अब जल्द ही मदनपुर से सांख और चारगांव के बीच 3.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्षो बाद ग्रामीणों की यह मांग पूरी होने पर तीनो गांव सहित आस पास के कई ग्रामीणजन सोमवार को मदनपुर में एकत्रित हुए और भाजपा के वरिश्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के बीच मिठाई का वितरण किया। साथ ही इस अवसर पर सभी ने सांसद बंटी विवेक साहू का उक्त सड़क की स्वीकृति दिलाने पर आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिश्ठ नेता संतोष पटेल, रमाकांत पटेल, दिनेश कांत मालवीय, राजेश रघुवंशी, गोपाल पटेल, सरपंच झाड़ू चौरे, सरपंच रामजी, रामसिंह चौरे, आशीष नरवरे, पवन चौरे, सेवकराम चौरिया, सरपंच शिवनारायण, ब्रज लाल, सरपंच नारायण, नारायण पटेल, सरपंच झलक सिंह, कन्हैया पटेल, रामजी पटेल, रमेश मुकद्दम, सरपंच झनकलाल बिजोलिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

