✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
आज वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरुणेश जायसवाल के नेतृत्व में नगर पालिका की लापरवाही एवं एम पी आर डी सी की मनमानी से फ्लावर के हो रहे निर्माण के कारण आए दिन पाइपलाइन एवं नल कनेक्शन को अत्यंत क्षति पहुंच रही है पूर्व में वार्डवासियों द्वारा स्वयं के खर्च पर नल कनेक्शन सुधार लिए गए थे परंतु आज जब रोड निर्माण का कार्य चालू होने वाला था तब फिर मशीन द्वारा कनेक्शन एवं पाइपलाइन को छती पहुंचने की समस्या सामने आई इसके विषय में एसडीएम के नाम ज्ञापन लेकर समस्या के निराकरण हेतु वार्ड वासी पहुंचे दुर्भाग्य की बात है लाखों की पाइपलाइन रोड के नीचे दब रही है जिसकी नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिकारी आंख बंद करके बैठे हैं क्या रोड बनने के बाद और कोई कनेक्शन धारी कनेक्शन ले सकेगा इन सभी स्थिति को अवगत कराते हुए वार्ड पार्षद एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरुणेश जायसवाल विवेक शर्मा कैलाश पथरोड़ टिंकू शर्मा, अरविंद धंडोरे ऋतुराज,सुरेश भारती वीरेंद्र यदुवंशी उबैद सौदागर वार्डवासी उपस्थित रहे*

