सड़क में पड़े गड्ढे सड़क पर बहराह है पानी
आठनेर। आठनेर हिडली सड़क मार्ग पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है सड़क से डामर गायब हो चुका है और सड़क में गड्ढे पड़ गए हैं सड़क पर पानी भी बह रहा है इस सड़क से हिडली जाने के लिए 15 किलोमीटर मात्र 10 मिनट लगते थे आज आधे घंटे में 15 किलोमीटर का सफर तय हो रहा है इस डांगीकृत सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण गाड़ियां बहुत स्लो चल रही है जिससे राहगीरों को पहुंचने में बहुत समय लग रहा है इसी सड़क से सुकी के पास की सड़क पर पानी बह रहा है सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है
*क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि*
सामान्य सभा की बैठक में इस रोड को प्रधानमंत्री सड़क योजना में लेने का प्रस्ताव दिया है जल्द ही यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना से जुड़ जाएगी
श्री रामचरण ईरपाचे जिला पंचायत सदस्य हिडली आठनेर