सैकड़ों डमरू वादकों और आकर्षक झांकियों के साथ नगर भ्रमण करेंगे महाकाल
सिंगोड़ी, 4 अगस्त।
सावन के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर श्री महाकाल सेवा समिति सिंगोड़ी के तत्वावधान में आज दोपहर 2:00 बजे से बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी नगर में निकाली जाएगी। यह परंपरा उज्जैन की तर्ज पर सिंगोड़ी में हर वर्ष बड़े धूमधाम से आयोजित की जाती है।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बाबा महाकाल नगर भ्रमण के दौरान अपनी प्रजा का हालचाल जानेंगे और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सवारी में विशेष आकर्षण के रूप में 100 से अधिक डमरू वादक अपनी प्रस्तुतियां देंगे, वहीं धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संदेशों से युक्त आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी।
समिति ने नगरवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शाही सवारी में सहभागी बनें और बाबा महाकाल का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करें।