चौरई/हिवरखेड़ी।
ग्राम हिवरखेड़ी स्थित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार 16 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन से हुई, जिसके बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता, झांकी और नृत्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और जन्मोत्सव की आनंदमयी झलकियों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष चौरई डॉ. मुकेश वर्मा, पूर्व जनपद सदस्य धनराज वर्मा, पूनम पटेल, हरिप्रसाद वर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा, पंचायत सचिव संतोष वर्मा, सहायक सचिव रामकृष्ण वर्मा एवं रामगोपाल साहू सहित कई गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय से प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा, महावीर परिहार व समस्त शिक्षकीय स्टाफ ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रामवासियों और विद्यालय परिवार की संयुक्त सहभागिता से हुआ।