छिंदवाड़ा - दिनांक 31.08.25 दिन रविवार को स्थानीय पेंशनर सदन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया था, जिसमें जिलेे में हो रहे शोषण, अन्याय और अत्याचार एवं सामाजिक मुद्दो पर वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में चर्चा की गई । उपरांत संगठन को संगठनात्मक शक्ति प्रदान करने हेतु भिन्न-भिन्न पदों पर नवनियुक्तियां इसमें संरक्षक, मार्गदर्शक एवं अन्य जबावदार पदों की जिले भर में नियुक्तियां प्रदान की गई । जिसमें सर्वप्रथम शिवदयाल वर्मा जिला संरक्षक और डाॅ. मुरारीलाल कनोजिया, अनूप तायवाड़े, अनस उइके, शैलेन्द्र मर्सकोले को मार्गदर्शक एवं अन्य पदों पर जिसमें जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राहुल डेहरिया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश इवनाती, पारस बंशकार, पप्पूू मण्डराह, नगर छिंदवाड़ा अध्यक्ष पद पर अरहम खान, नगर उपाध्यक्ष शाहिद खान, सुनील मांडेकर नगर अध्यक्ष बिछुआ, शंकर चिल्हाटे ब्लाक अध्यक्ष बिछुआ, मनोज बघेल कार्यकारिणी अध्यक्ष उमरेठ, दीपक शीलू कार्यकारिणी उपाध्यक्ष उमरेठ, प्रभाकर खण्डारे क्षेत्रीय अध्यक्ष मोरडोंगरी, मनीष मृदुलकर जिला महामंत्री, बबलू कनोजे जिला महासचिव, मेहताब डोले, रंजीत रविकर, अंकित अहरवार मीडिया प्रभारी, दुर्गा प्रसाद तिलंते जिला कोषाध्यक्ष, राकेश पहाड़े सचिव, ब्लाक अध्यक्ष चाॅद पंकज उइके, संजय डेहरिया, चैरई ब्लाक प्रभारी सुनील मन्दरेे, राकेश मांडेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष उमरेठ कृपाशंकर धुर्वे, विधि सलाहकार विनोद चैरे, आकाश नंदवंशी, उपाध्यक्ष महेश नंदवंशी, क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलू बुनकर, उमाशंकर चन्द्रवंशी मोहखेड़ अध्यक्ष, रामदास यादव ग्रामीण अध्यक्ष, राजू बुनकर क्षेत्रीय अध्यक्ष रोहना, महेन्द्र चन्द्रवंशी क्ष़्ोत्रीय अध्यक्ष, अरूण बुनकर ब्लाक उपाध्यक्ष मोहखेड़, राहुल बुनकर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहखेड़, अशोेक शेण्डे, सलाहकार राकेश तेकाम, राहुल परतेती, कुदंन मण्डराह जिला सलाहकार, अजय नागवंशी शहर वार्ड प्रभारी, संदीप कनोजिया चाॅद उपाध्यक्ष सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की ओर से बहुत-बहुत बधाई । आप सभी लोग संविधान निर्माता डाॅ. बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर चलकर, शोषित, वंचित वर्गो के लिये कार्य करेंगे । बैठक में मुख्य रूप से शिवम पहाड़े, लोधी विपिन वर्मा, राजकुमार खड़से, गनपत यदुवंशी, सीताराम सरेयाम, खेमराज पहाड़े, गौतम बरखाने, प्रदीप कोचे, अरविंद मोहबे, ओमप्रकाश सिवेतिया, परवेज खान, संजय विश्वकर्मा, दीपक कनोजिया, विकास सातनकर, इरशाद खान, शमीम मंसूरी, विक्रांत मंसूरे, बंटी धुर्वे आदि सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
सादर प्रकाशनार्थ