जनपद पंचायत जुन्नारदेव में विदाई समारोह सम्पन्न
जुन्नारदेव। जनपद पंचायत कार्यालय जुन्नारदेव में शनिवार को भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित हुए अधिकारियों-कर्मचारियों का ढोल-बाजों के साथ स्वागत कर सम्मानित किया गया।
सभा कक्ष में आयोजित इस समारोह में वक्ताओं ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यकाल के यादगार क्षणों को साझा किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए संतोष कुमार सोनी (सहायक लेखाधिकारी), सुनील कठोते (पीसीओ), हरिशंकर ठाकुर (सचिव घोड़ावाड़ी) को भावभीनी विदाई दी गई। वहीं खंड पंचायत अधिकारी डी.एस. भलावी का स्थानांतरण होने पर उन्हें भी कार्यमुक्त कर विदाई दी गई।
कार्यक्रम में सीईओ रश्मि चौहान, जनपद अध्यक्ष सविता भोसम, सचिव संघ अध्यक्ष संजीव सूर्यवंशी, श्री वासनिक (पंचायत इंस्पेक्टर), नवागत सहायक यंत्री अमित दुबे, अरुण विश्वकर्मा (पीसीओ), एपीओ शोभित श्रीवास्तव, दीपक सोमगड़े, सचिव पुष्पकुमार विश्वकर्मा, अरविंद साहू सहित सहायक सचिव संघ के जिलाध्यक्ष मुरारी यदुवंशी, अशोक यदुवंशी, अनिल भोरे, संजीत मंडराह, गुरुचरण बेलवंशी एवं बड़ी संख्या में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक तथा जनपद का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
--