जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल पर भेट की कूलर
छिंदवाड़ा–: राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश प्रभारी & जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजनीति प्रो. यमन साहू हमेशा से ही समाज सेवा और जरुरतमंद व्यक्ति विशेष की मदद करते रहते हैं यही पहल को आगे बढ़ते हुए जन्मदिन के उपलक्ष पर अपने सभी साथी के साथ मिलकर उन्होंने सर्वप्रथम वृक्षरोपण शहर के विभिन्न स्थानों पर किया इसके पश्चात अनाथ आश्रम में जाकर सभी असहाय बच्चों के साथ अपना जन्म दिन मनाया उन्हें उपहार के रूप में लंच बॉक्स पानी बोतल कंपोक्स बांटे और स्वल्पाहार के रूप में एनर्जी ड्रिंक एव फल वितरण किया उसके पश्चात वृद्धाश्रम पहुंचकर सभी बुजुर्ग माताएं और बुजुर्गों लोगों के साथ केक काटकर उन्हें स्वल्पाहार वितरण कर जन्मदिन मनाया उसके पश्चात जिला अस्पताल में मरीज़ों के लिए कूलर भेंट किया साथी स्वल्पाहार वितरण किया गयासमाजसेवा कार्य कर मनाया गया समाजसेवी राष्ट्रीय हिन्दू सेना प्रदेश प्रभारी जिला अध्यक्ष यमन साहू का जन्मदिनजिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव जिला सचिव रिंकू साहू नगर अध्यक्ष विक्की साहू नगर मठ मंदिर प्रमुख प्रवीण कुमार लखेरा कार्यकारिणी सदन्य प्रथमेश वर्मा कुलविंदर सिंह अनिकेत साहू मयंक सोनी वैभव साहू राघव सिंह दुर्गेश सूर्यवंशी अनमोल जीपटेल कार्तिक भाई लोकेश भाई और अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहे*

