ग्राम पंचायत बुर्रीकला में सचिव की कार्यशैली से नाराज़ जनप्रतिनिधियों ने पंचायत भवन पर जड़ा ताला
जुन्नारदेव। जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत बुर्रीकला में सचिव यक्षाराज सहारे की लापरवाह कार्यशैली से त्रस्त सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
मंगलवार को ग्राम सभा के दौरान सचिव के अनुपस्थित रहने से नाराज़ जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि सचिव समय पर पंचायत में उपस्थित नहीं होते, न ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। ग्रामीणों के कार्यों को टालने और साफ़ मना करने के कारण पंचायत की गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं।
सरपंच प्रीति इरपची ने बताया कि सचिव की लापरवाही को लेकर पहले भी जनपद पंचायत, जिला पंचायत एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण अब ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। सरपंच ने चेतावनी दी कि यदि सचिव को शीघ्र नहीं हटाया गया तो पंच, उपसरपंच एवं ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस दौरान सरपंच प्रीति इरपची, उपसरपंच नरेंद्र यादव, पंचगण गोपाल सिरसाम, संदीप कुंडोपा, रीमा सिरसाम, नगेश्वती सिरसाम, रजनी बघेल, श्यामा यादव, जयश्री यादव, दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा, झामसिंह भलावी, कौशल्या सिरसाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल सचिव को हटाने की मांग की है