पूरे भारत देश में बहुत ही सक्रियता के साथ तेली बंधुओ की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने वाला संगठन अखिल भारतीय तेली महासभा लगातार अपना संगठन विस्तार और दायित्व वितरण कर रहा है विगत 15 महीने पूर्व ही मध्य प्रदेश में सक्रिय जुझारू मेहनती और कर्मठ समाजसेवी, साहू समाज रत्न एवं मध्य प्रदेश तेली समाज के गौरव तेली श्री राधेश्याम अस्तोलिया जी को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सोपा गया था, पिछले 15 महीना में ही उन्होंने लगातार पूरे प्रदेश के हर संभाग और जिले का दौरा करने का प्रयास किया है और और सक्रिय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करके दिखाया है। जिसकी भव्यता की झलक 20 जुलाई को भोपाल में हुए प्रथम प्रदेश कार्यकारिणी बैठक एवं चिंतन महासभा में दिखाई दी थी। इसके साथ-साथ लगभग 35 से 40 जिलों में कर्मठ और मेहनती साहू तेली राठौर बंधुओ के सहयोग से जिला अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी , जिला महिला एवं जिला युवा अध्यक्ष का मनोनयन एवं दायित्व वितरण किया गया है साथ ही साथ उन जिलों में वरिष्ठ युवा महिला सभी के सक्रिय सहभागिता के साथ कार्यकारिणी का गठन भी लगातार किया जा रहा है इसी संबंध में अखिल भारतीय तेली महासभा के वर्षों दशकों से शासकीय सेवा में संलग्न एवं अपनी कर्मठता,ईमानदारी,काम के प्रति लग्न और कार्यक्षेत्र में अमिट छाप छोड़ने वाले श्री नंदलाल साहू के प्रशासनिक सेवा प्रकोष्ठ में प्रदेश अध्यक्ष एवं एक और महान शख्सियत जो शिक्षा प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव शिक्षा प्रकोष्ठ के पद पर संभाग सागर के जिला सागर में राहतगढ़ ब्लॉक में कार्यरत वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे साथ ही साथ साहू तेली राठौर समाज की एकता और अखंडता के लिए तन मन धन से लगे हुए जिला सागर के महान समाजसेवी मुरारीलाल साहू शिक्षक को दायित्व प्रदान किया गया है उनके दायित्व प्राप्त करते ही पूरे प्रदेश एवं जिला एवं संभाग सागर से शुभकामनाएं बधाइयां संदेश प्रेषित किए जा रहे हैं राहतगढ़ साहू समाज द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया और उनके भूमिका को सराहा गया आगामी समय में अखिल भारतीय तेली महासभा के शिक्षा प्रकोष्ठ में श्री मुरारी लाल साहू शिक्षक मेहनत लगन से कार्य करके संगठन एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे इसी आशा और विश्वास के साथ उनको शुभकामनाएं प्रदान करते हुए मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त समाजसेवी समाज रत्न श्री रवीकरण साहू जी एवं अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तेली श्री राधेश्याम अस्तोलिया ने कहा कि मुरारी लाल साहू शिक्षक के जैसे समाजसेवी समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं और उनके जीवन भर की सक्रिय समाज सेवा का अनुभव का लाभ अखिल भारतीय तेली महासभा को अवश्य प्राप्त होगा और श्री नंदलाल साहू जी योग्य वरिष्ठ एवं सक्रिय समाजसेवी है जिनका अनुभव विशाल है वो अपनी कार्यक्षमता से समाज को लाभ मिलेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू ने भी मुरारी लाल साहू जी शिक्षक एवं नंदलाल साहू जी को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि आप जैसे समाजसेवी जहां भी रहते हैं वहां आपके मन हृदय और दिल में समाज सेवा का कार्य रहता है और आप लगातार समाज से जुड़े हुए हैं समाज के लिए कार्य किया है आपके अनुभव से तेली महासभा को एक नई दिशा प्राप्तहोगी।इस अवसर पर देवेंद्र साहू ,शैलेंद्र साहू (खजुरिया जनपद सदस्य) जिला अध्यक्ष, रमेश साहू मनेशिया ,नंदलाल साहू ,रघुनाथ साहू ,अशोक साहू( अध्यक्ष राहतगढ़), राजकुमार साहू, गोकुल प्रसाद साहू, लक्ष्मी नारायण साहू ,रामस्वरूप साहू, जगदीश साहू बेरखेड़ी, प्रकाश साहू बृजपुरी, राकेश साहू सेमरा, ओम प्रकाश साहू चंद्रापुर ,रघुवीर प्रसाद ,रवि साहू,सीताराम साहू ,श्याम साहू ,लीलाधर साहू, सुरेश साहू, पवन साहू ,रामस्वरूप साहू, परीक्षित साहू , संकेत साहू ,तेज सिंह साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन ने बधाई शुभकामना प्रदान की । दमोह जिला अखिल भारतीय तेली महासभा के अध्यक्ष पद पर श्री राकेश साहू जी को नियुक्त किया गया है जिनके लिए श्री गुड्डा साहू विधानसभा प्रतिनिधि दमोह, अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, नरेश कुमार साहू
तेलीघनी बोर्ड हटा विधानसभा प्रतिनिधि , जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्य समिति सदस्य दमोह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि दमोह, श्रीमती विनिता साहू जिला महिला अध्यक्ष , श्रीमती नेहा साहू जिला उपाध्यक्ष भारतीय तेली महासभा जिला दमोह, दशरथ साहू साहू समाज जिला मीडिया प्रभारी जिला अध्यक्ष, जबेरा विधानसभा भाजपा शोशल मीडिया सहप्रभारी, जबेरा मंडल मंत्री , राकेश साहू युवा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तेली महासभा , सहित सभी जिले ,संभाग आदि साहू तेली राठौर बंधुओ ने बधाई शुभकामना प्रदान की।