सिवनी। जब समाज को असली नायकों की आवश्यकता होती है, तो वे बड़े पर्दों से नहीं, बल्कि आम जनता के बीच से निकलकर सामने आते हैं। सिवनी के स्वतंत्र पत्रकार जितेंद्र सिंह ऐसे ही ‘रियल हीरो’ हैं, जिन्होंने अपनी कलम और कर्म दोनों से मानवता की नई परिभाषा लिखी है।
जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं विधायक दिनेश राय ‘मुनमुन’ की गरिमामयी उपस्थिति में पत्रकार जितेंद्र सिंह को पत्रकारिता, मानव सेवा, सामाजिक कार्य, त्वरित मदद एवं जनहितैषी कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उन हजारों लोगों की भावनाओं का प्रतीक है, जिनकी जिंदगी पर उनके निस्वार्थ कार्यों की अमिट छाप है। बीते दिनों जिला न्यायालय परिसर में हृदयाघात से गिरे बुजुर्ग बाबू को स्वयं अस्वस्थ होने के बावजूद अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाने का साहसिक कार्य इसका उदाहरण है।
रक्तदान के निरंतर अभियान से लेकर कोरोना काल में भूखे-प्यासों को भोजन व वस्त्र उपलब्ध कराने तक, जितेंद्र सिंह का जीवन समाज सेवा और पत्रकारिता का अनुपम संगम है।
उनका यह सम्मान न केवल पत्रकारिता की गरिमा बढ़ाता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि पत्रकार का धर्म केवल खबर बनाना नहीं, बल्कि समाज में मानवता और संवेदनशीलता को जगाना भी है।
सिवनी की जनता उन्हें सच्चे अर्थों में जनता के पत्रकार और मानवता के नायक के रूप में मानती है।
-