हर्रई। माँ एजुकेशन हब ने अपनी परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन की पहचान को एक बार फिर कायम रखते हुए वर्ष 2024-25 में शानदार उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। लगातार 2016 से ब्लॉक टॉपर देने वाली इस कोचिंग संस्था ने इस साल भी अपने छात्रों की प्रतिभा से क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
संस्था के छात्र आयान खान और शाहीन खान को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 1,20,000 रुपये (स्कूटी) का पुरस्कार प्रदान किया गया है। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कोचिंग के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया। शोभित डेहरिया ने जेईई में तथा आयान खान ने नीट परीक्षा में क्वालीफाई किया है।
इसके अतिरिक्त, मध्यप्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत संस्था के कई विद्यार्थियों को ₹25,000 की राशि प्राप्त हुई है। इनमें प्रमुख नाम हैं – बबीता डेहरिया (89.8%), आयान खान (88.2%), ऋषि शर्मा (85.8%), अक्षत गुप्ता (83.8%), शाहीन शा (81.2%), रिया बेलवंशी (80%), अपराजिता नेमा (79.8%), शोभित डेहरिया (79%), दामिनी मानेश्वर (78.2%), वेदिका अठनेरिया (76.6%) और कृतिका अग्रवाल (76.2%)।
संस्था के प्रबंधन ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

